धेमाजी (असम), 04 दिसंबर (हि.स.)। धेमाजी जिले के गोगामुख इलाके में हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि गोगामुख इलाके के गेरुकामुख इलाके में डंपर (एएस-07सी-7837) द्वारा ठोकर मार दिए जाने के कारण एक ही दिशा की ओर जा रहे बाइक (एएस-22ई-9764) चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृत बाइक चालक की पहचान विनन्द कूरि के रूप में की गई है। मृतक गोगामुख का रहने वाला बताया गया है। घटना में शामिल डंपर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस मृत बाइक चालक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी