ग्वालपाड़ा में सरकारी जमीन पर प्रशासन का अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू

ग्वालपाड़ा (असम), 06 दिसंबर (हि.स.)। ग्वालपाड़ा जिले के माटिया शिमलिटोला क्षेत्र के टोपलाखोवा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में आज सुबह से सर्वेक्षण कार्य पूरा किया गया और जल्द ही बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने की योजना बनाई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, टोपलाखोवा गांव के पिछड़े हिस्से की सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से घर बनाकर कब्जा कर लिया है। इस अवैध कब्जे के खिलाफ जागरूक नागरिकों की शिकायत के आधार पर प्रशासन ने सक्रियता दिखाई है।

माटिया राजस्व क्षेत्र के अधिकारियों ने अवैध कब्जाधारियों को पहले ही नोटिस जारी किया था, लेकिन उनके द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। आज राजस्व विभाग ने सर्वेक्षण कार्य करते हुए जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने का संकेत दिया। इस दौरान अभियान स्थल पर पुलिस और सीआरपीएफ बलों की उपस्थिति देखी गई।

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की खबर फैलने के बाद टोपलाखोवा गांव के आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। प्रशासन का कहना है कि किसी भी स्थिति में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह अभियान जल्द ही पूरी सख्ती के साथ चलाया जाएगा।

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के इस कदम को लेकर स्थानीय लोगों के बीच हलचल तेज हो गई

हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर

   

सम्बंधित खबर