नए आपराधिक कानूनों में विकृत मानसिकता को कड़ी सजा देने की ताकत : उपमुख्यमंत्री अजीत पवार
- Admin Admin
- Nov 19, 2025
मुंबई, 19 नवंबर (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बुधवार को मुंबई में कहा कि नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन ने समाज में विकृत मानसिकता को कड़ी सजा देने की शक्ति पैदा की है। इन कानूनों ने समय के अनुरूप नई तकनीक की मदद से सबूतों को सुरक्षित रखने और अपराधियों को जेल तक पहुंचाने की व्यवस्था बनाई गई है।
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बुधवार को आजाद मैदान में आयोजित पुलिस प्रदर्शनी को संबोधित कर रहे थे। अजीत पवार ने कहा कि नए आपराधिक कानूनों में गतिशील न्याय और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रावधान हैं। इन कानूनों में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों पर विचार करके अपराधी को दंडित करने की व्यवस्था है। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान हैं और ये कानून संविधान में स्वतंत्रता, समानता और न्याय के मूल सिद्धांतों के अनुरूप हैं। किसी भी कानून की उपयोगिता उसके कार्यान्वयन पर निर्भर करती है, यह प्रदर्शनी इन कानूनों को सीखने का एक अवसर है। उपमुख्यमंत्री पवार ने अधिक से अधिक नागरिकों को इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने की भी अपील की है ।
आजाद मैदान में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फीता काटकर किया। इसके बाद नए आपराधिक कानूनों की धाराओं पर आधारित प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट राहुल नार्वेकर, कौशल उद्यमिता एवं रोजगार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, मुख्य सचिव राजेश कुमार, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव इकबाल सिंह चहल, पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला मंच पर उपस्थित थीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



