हर दो घंटे पर आयोग को जाएगी ईवीएम खराब होने की सूचना

मीरजापुर, 09 नवम्बर (हि.स.)। मझवां विधानसभा उप निर्वाचन के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने प्रत्येक दो घंटे पर मतदान की सूचना लेने, एमपीएस की निगरानी के लिए शनिवार को अधिकारियों को नामित किया।

जिलाधिकारी ने अर्थ एवं संख्याधिकारी बीपी मौर्य को नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होंने कहा कि अपने स्तर से उपरोक्त कार्य संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में कार्मिकों की तैनाती कर लें। साथ ही निर्वाचन के दौरान मतदेय स्थलों पर खराब होने वाली ईवीएम की सूचना आयोग को भेजने के लिए बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी नरेन्द्र सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर