गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर में 12 दिवसीय अंग्रेजी संभाषण कार्यशाला संपन्न

भागलपुर, 05 अक्टूबर (हि.स.)। गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल नरगाकोठी चंपानगर भागलपुर के प्रांगण में अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में चल रहे अंग्रेजी संभाषण कार्यशाला शनिवार को संपन्न हो गया।

समापन सत्र का प्रारंभ रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति नंदकुमार इंदु, लिंग्वा सेंटर के डायरेक्टर गणेश ओझा, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार आलोक, विभाग प्रमुख विनोद कुमार, अंग्रेजी संभाषण कार्यशाला के कोऑर्डिनेटर राजेश कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर नंदकुमार इंदु ने कहा कि अंग्रेजी केवल एक भाषा नहीं है यह साहित्य, कला और संस्कृति का प्रवेश द्वार भी है। यह कार्यशाला अनुभव प्रदान करता है। जिससे व्यक्ति अपनी गति से अपनी अंग्रेजी भाषा कौशल विकसित कर सकते हैं।

इस प्रकार के कार्यक्रम से आचार्य का व्यक्तिगत विकास एवं आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलता है। गणेश ओझा ने कहा कि अंग्रेजी आधुनिक दुनिया की भाषा बन गई है जिससे शिक्षा, व्यवसाय, यात्रा और संस्कृति सहित जीवन के विभिन्न पहलुओं को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया जाता है। अशोक कुमार आलोक ने कहा कि पूरे विश्व में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शिक्षा के साथ-साथ संस्कार प्रदान करती है। आपने जो सीखा उसे विद्यालय में जाकर भैया-बहनों को सिखाने का प्रयास करेंगे तभी कार्यशाला के उद्देश्य की पूर्ति होगी। विनोद कुमार द्वारा 12 दिनों के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। संचालन उत्पल यादव आचार्य के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर राजेश कुमार द्वारा किया गया।

प्रत्येक दिन ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रधानाचार्य अमरेश कुमार के द्वारा दिलवाया गया। समापन सत्र में हस्तलिखित पत्रिका द ड्रीम एवं ई पत्रिका ब्लॉजम का विमोचन उपस्थित अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर परमेश्वर कुमार, संतोष कुमार, अमर ज्योति अमर, शशि भूषण मिश्र एवं भाग ले रहे 17 प्रतिभागी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर