नक्सलियों की भर्ती को लेकर हरियाणा व पंजाब में एनआईए के छापे

कम्युनिस्ट नेता पंकज त्यागी सोनीपत से लिया हिरासत में

खंडी के घर छापे के विरोध में बठिंडा में किसानों का हंगामा

चंडीगढ़, 30 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नक्सलियों की भर्ती को लेकर हरियाणा व पंजाब में कई जगह छापे मारे। पंजाब में एनआईए की टीम को कार्रवाई के दौरान विरोध का सामना भी करना पड़ा। एनआईए ने सोनीपत से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और कई स्थानों से बड़ी संख्या में कंप्यूटर, लैपटॉप व मोबाइल आदि जब्त किए हैं।

एनआईए ने शुक्रवार की सुबह सोनीपत में वर्धमान गार्डेनिया टावर रायपुर में कम्युनिस्ट नेता पंकज त्यागी के घर छापा मारा। यहां टीम ने घर से कुछ जरूरी दस्तावेज और फोन कब्जे में लिये हैं। एनआईए ने पंकज त्यागी को हिरासत में ले लिया। घर से बाहर निकलते वक्त पंकज त्यागी ने मीडिया से कहा कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सच बोलने पर मामला दर्ज हुआ है। पूरे मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

एनआईए ने पंजाब के बठिंडा जिले में कस्बा रामपुरा फूल स्थित सराभा नगर में भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी की महिला नेता सुखविंदर कौर खंडी के घर पर सुबह पांच बजे छापा मारा। छापा की सूचना पर किसान यूनियन क्रांतिकारी के नेता भड़क गए और वह जाम लगाकर धरने पर बैठ गए हैं। यूनियन ने कहा कि जब तक रेड के कारणों को नहीं बताया जाएगा, तब तक किसी को नहीं जाने दिया जाएगा।

किसान यूनियन के जिला प्रधान पुरुषोत्तम महाराज ने बताया कि घर में 85 साल के बुजुर्ग भी हैं। घर से न किसी को बाहर जाने दिया। न ही किसी को फोन करने दिया गया। यहां तक की सेवादार को भी घर में जाने नहीं दिया। जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला तो वह यहां पहुंचे। किसान नेताओं ने बताया कि जब उन्होंने एसएचओ से पूछा कि यह कार्रवाई क्यों हो रही है तो उन्होंने बताया कि कुछ मेल एनआईए को गई थी। जिसमें फेसबुक और इंस्टाग्राम के बारे में बताया गया। यहां काफी देर हंगामे के चलते भारी पुलिस बल ने एनआईए की टीम को बाहर निकाला।

एनआईए की एक अन्य टीम ने पंजाब के मोहाली स्थित नया गांव में एक वकील के छापा मारा। यहां से एनआईए ने मोबाइल फोन, लैपटॉप व अन्य सामान अपने कब्जे में लिया है। उक्त महिला वकील माओवादी नेताओं के केस लड़ रही हैं। जिसके चलते वह उनके संपर्क में हैं। नया गांव में एनआईए के छापे की खबर सुनते ही हाई कोर्ट के कई वकील मौके पर पहुंच गए, लेकिन उन्होंने एनआईए की टीम से बातचीत के बाद कुछ नहीं कहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर