पशु तस्करी प्रयास विफल, 14 गोवंश को बचाया गया, चालक फरार
- Admin Admin
- Nov 07, 2024
कठुआ 07 नवंबर (हि.स.)। जिले के भीतर गोवंश तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना की समग्र देखरेख में कठुआ पुलिस ने गुरूवार को ट्रक टर्मिनल लखनपुर क्षेत्र में 14 गोवंश को बचाया और इसमें शामिल 1 तेल टैंकर को जब्त कर लिया।
जानकारी के अनुसार एसएचओ पुलिस स्टेशन लखनपुर के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन लखनपुर की एक पुलिस टीम ने ट्रक टर्मिनल लखनपुर क्षेत्र के पास नाका चेकिंग ड्यूटी के दौरान पंजीकरण संख्या जेके03ई-5451 वाले एक तेल टेंकर को जांच के लिए रोका जोकि पंजाब की ओर से श्रीनगर की ओर जा रहा था। नाका पार्टी को देखकर चालक ने नाका पॉइंट से कुछ मीटर दूर वाहन रोक दिया और भागने में सफल रहा।
उक्त वाहन की चेकिंग के दौरान वाहन में 14 गोवंश निर्दयतापूर्वक लादे हुए पाये गये, जिन्हें मुक्त कराया गया, 01 तेल टैंकर को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। इसके बाद सभी 14 गोवंश को बचा लिया गया और संबंधित वाहन को भी जब्त कर लिया गया। इस पर पुलिस स्टेशन लखनपुर में एफआईआर 119/2024 यू/एस 223/बीएनएस, 11/पीसीए अधिनियम के तहत तत्काल मामला दर्ज कर मामले की आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया