यूपी में वाहन सम्बंधी नौ सेवाओं को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से किया जा रहा लाइव

-सीएम

योगी के निर्देश पर वाहन स्वामियों को भागदौड़ से निजात दिलाने के लिए विभाग ने की

पहल

लखनऊ, 14 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी

आदित्यनाथ के निर्देश पर आम जनमानस को वाहन सम्बंधी सुविधाएं प्रदान करने के लिए

परिवहन विभाग की तरफ से 09 सेवाओं को

आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से लाइव किया जा रहा है। इससे वाहन स्वामियों को भागदौड़

की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। उन्हें घर बैठे विभिन्न सुविधाएं प्राप्त हो

सकेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन मंत्री ने विभागीय

अधिकारियों से कहा कि इन सुविधाओं को तुरंत लागू किया जाए।

--इन 9 सेवाओं का मिलेगा लाभ

परिवहन

आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि इन 09 सेवाओं में डुप्लिकेट आर०सी०, विशेष परमिट, आर०सी० विवरण, डुप्लिकेट परमिट, डुप्लिकेट फिटनेस सर्टिफिकेट, डुप्लिकेट डीएल, डीएल में पता परिवर्तन, डीएल प्रतिस्थापन एवं डीएल एक्सट्रैक्ट

को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से लाइव कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त शिक्षार्थी

लाइसेंस, स्थायी पंजीयन

हेतु आवेदन, लाइसेंस

तथा वाहन से मोबाइल नम्बर अपडेट का कार्य पहले से ही आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से

किया जा रहा है।

--आमजन को

देखते हुए योगी सरकार ने लिया फैसला

परिवहन

आयुक्त ने बताया कि इन सेवाओं का लाभ आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से प्राप्त हो

सकता है। लोगों को बिना

परिवहन कार्यालय आए सुविधाएं मिलेंगी। इन कार्यों को फेसलेस किये जाने से आमजनता

को अत्यंत ही सुविधा होगी। परिवहन विभाग द्वारा प्रदान की जा रही अन्य सेवाओं को

भी फेसलेस किये जाने का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही अन्य सुविधाओं को भी इस

प्रणाली का उपयोग कर फेसलेस करने की कार्यवाही की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला

   

सम्बंधित खबर