तकनीकों का  इस्तेमाल  व्यक्तित्व विकास के लिए हो: मंत्री सौरभ बहुगुणा

देहरादून, 04 दिसंबर (हि.स.)। कौशल विकास और रोजगार मंत्री सौरभ बहुगुणा ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीकों पर ज्यादा निर्भर होना सही नहीं है। छात्र-छात्राओं को तकनीकों का इस्तेमाल सिर्फ सहायता लेने के लिए करना चाहिए, जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास हो सके।

बुधवार काे ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में छह महीने के ऑनलाइन कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले 16 छात्रों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस दौरान मंत्री ने कहा कि छात्र-छात्राओं से वर्क बैलेंस करने को कहा ताकि छात्र-छात्राएं पढ़ाई को तनाव में न लें। बहुगुणा ने छात्र-छात्राओं से डिस्ट्रैक्शन से दूर रहने को कहा।

शैक्षिक, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की निदेशक वन्दना गर्ब्याल ने कहा कि छह महीने की ऑनलाइन ट्रेनिंग के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने नये स्किल्स सीखें हैं, जिससे वे भविष्य में और अच्छा कार्य कर पायेंगे।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजय जसोला ने छात्र-छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस और क्रिटिकल थिकिंग जैसे कौशल को सीखने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही 16 छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

समारोह का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) के सहयोग से किया। कार्यक्रम में डाईट के प्रिंसपल राम सिंह चैहान, कार्यक्रम समन्यवक ऋचा जुयाल, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम संयोजक शिवाशीष ढोंडीयाल, सह-संयोजक दीपक राणा और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सोनल मल्होत्रा और ईशिता उनियाल ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

   

सम्बंधित खबर