ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम बच्ची की माैत, विधायक व कांग्रेस कार्यकर्ता बैठे धरने पर
- Admin Admin
- Oct 08, 2024
बलौदाबाजार, 8 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टर की चपेट में आने से मंगलवार काे नाै साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। यह मामला पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी का है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।
ग्रामीण बच्चे के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं घटना की जानकारी होते ही कसडोल विधायक संदीप साहू गांव पहुंचे और बच्चे की मौत पर ट्रैक्टर मालिक, चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे गए। विधायक साहू के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे। इसकी सूचना मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसडीएम पलारी, थाना प्रभारी, खनिज व वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और विधि सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त किया गया।
विधायक संदीप साहू ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में चारों तरफ भ्रष्टाचार, हत्या, लूट, बलात्कार, चोरी की घटनाएं बढ़ी है। प्रशासन में सरकार का नियंत्रण नहीं है। भ्रष्टाचार चरम पर है। अवैध रेत उत्खनन व परिवहन निरंतर जारी है। शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। आज इसका एक दुखद परिणाम सामने आया है, जब रेत के अवैध उत्खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक नौ वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने खनिज विभाग व वन विभाग के अधिकारियों को आडे़ हाथों लिया है और वन विभाग के क्षेत्र से रेत का उत्खनन व परिवहन में संलिप्त कर्मचारी को बर्खास्त करने, अवैध रेत खदान के संचालक, टैक्टर मालिक व चालक पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। वहीं प्रदर्शन की सूचना पर एसडीएम पलारी, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और विधि सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल