दिव्यांग को डीआरएम कार्यालय में आकर आवेदन जमा करना आवश्यक नहीं

कोटा, 17 फ़रवरी (हि.स.)। शारीरिक रूप से दिव्यांग यात्रियों की सुविधा और यात्रा को आसान बनाने के लिए कोटा रेल मंडल लगातार प्रयासरत है। मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा के मार्गदर्शन में और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन के नेतृत्व में इस वर्ष 2025 से रेलवे दिव्यांग रियायत कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की अतिरिक्त सुविधा शुरू की है जिससे दिव्यांगों को अनावश्यक परेशानी का सामना ना करना पड़े। दिव्यांग अभी भी जानकारी के अभाव में इस ऑनलाइन आवेदन सुविधा का पूरी तरीके से लाभ नहीं ले पा रहे है।

कोटा रेल मंडल का यह कदम सरकार द्वारा दी जा रही रियायतों का लाभ अधिक से अधिक योग्य यात्रियों तक पहुँचाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

दिव्यांग ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन-

दिव्यांग रियायत कार्ड बनवाने के लिए दिव्यांग यात्रियों को जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र, रियायत प्रमाणपत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो, पता साक्ष्य के लिए (आधार कार्ड/मूल निवास/राशन कार्ड), फोटो पहचान पत्र के लिए ( आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राईविंग लाईसेंस/जन आधार), जन्मतिथि के लिए (जन्म प्रमाण पत्र/10 वीं प्रमाण पत्र/पैन कार्ड/ड्राईविंग लाईसेंस/नोटरी द्वारा जारी शपथ पत्र) मान्य है। आवेदक सभी दस्तावेजों की प्रतिलिपियों की स्वप्रमाणित कर ऑनलाइन वेबसाइट https://divyangjanid.indianrail.gov.in पर अपलोड करें। सभी दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद कार्ड जारी किया जाता है, जिसकी सूचना प्रार्थी को मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जाती है। आवेदक को ऑनलाइन फॉर्म भरते समय सावधानीपूर्वक सही जानकारी एवं दस्तावेज देना चाहिए। अन्यथा आवेदन निरस्त हो जायेंगें।

जारी किए गए रियायत कार्ड की जानकारी रेलवे के सॉफ़्टवेयर में अपडेट कर दी जाती है, जिससे टिकट बुकिंग के समय केवल रियायत कार्ड की फोटो कॉपी दिखाकर किराए में छूट का लाभ लिया जा सकता है। यह सुविधा ई-टिकट पर भी उपलब्ध है। कोटा मंडल में रेलवे दिव्यांग रियायत कार्ड बनवाने हेतु अधिक जानकारी के लिए डीआरएम कार्यालय के कार्यदिवस में वाणिज्य शाखा में संपर्क करके विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

कोटा रेल मंडल ने यात्रियों को आश्वस्त किया है कि उनकी यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे लगातार कार्यरत रहेगा। दिव्यांग यात्रियों के हित में इस प्रकार के प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर