ज्ञान शक्ति थिंक टैंक ने बांग्लादेश पर एक सेमिनार आयाेजित की

जयपुर, 13 फ़रवरी (हि.स.)। सप्त शक्ति कमांड के ज्ञान शक्ति थिंक टैंक ने गुरुवार को बांग्लादेश पर एक सेमिनार आयोजित किया जिसमें क्षेत्रीय सुरक्षा की उभरती गतिशीलता और रणनीतिक साझेदारियों पर चर्चा करने के लिए विशेषज्ञों को एकत्र किया गया।

डिफेंस पीआरओ कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार सेमिनार की अध्यक्षता सप्त शक्ति कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने की। इस आयोजन में प्रमुख वक्ताओं के रूप में राजदूत पिनाक राजन चक्रवर्ती, आईएफएस (सेवानिवृत्त), राजदूत पंकज सरन, आईएफएस (सेवानिवृत्त) और राजदूत सतीश मेहता, आईएफएस (सेवानिवृत्त) शामिल थे, जिन्होंने भारत-बांग्लादेश संबंधों, उभरते भूराजनीतिक रुझानों और क्षेत्रीय स्थिरता पर अपना बहुमूल्य दृष्टिकोण साझा किया ।

सेमिनार में भारत और बांग्लादेश के बीच स्थिर और पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक शांति और सुरक्षा पहलुओं, आर्थिक सहयोग और कूटनीतिक रणनीतियों पर जोर दिया गया। विशेषज्ञों ने समकालीन गतिशीलता को संबोधित करने के लिए रणनीतिक सहयोग के महत्व पर भी बल दिया।

ज्ञान शक्ति थिंक टैंक राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय भू-राजनीति पर सूचित चर्चा को बढ़ावा देने, राष्ट्र निर्माण में वेटरन्स की भूमिका को सशक्त करने और रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में भारत की आत्मनिर्भरता को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर