रोहतक: झूठे दावाें की बजाय किसानों को खाद मुहैया कराए सरकार : दीपेंद्र हुड्डा

रोहतक पहुंचे सांसद ने कई सामाजिक कार्यक्रमों में की शिरक्त, पत्रकारों से भी हुए रूबरू

रोहतक, 7 नवंबर (हि.स.)। सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश भर में खाद किल्लत पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार जानबूझकर खाद की किल्लत पैदा कर रही है। सरकार पर्याप्त खाद होने के झूठे दावे कर रही है। जबकि सच्चाई ये है कि खाद के लिए लम्बी–लम्बी लाइनें लगी हुई है और कई जगहों पर किसानों के साथ मारा-मारी की खबरे भी आ रही हैं। एक तरफ सरकार कह रही है कि खाद की कोई कमी नहीं है जबकि किसान एक-एक बैग खाद के लिए तरस रहे हैं और धक्का-मुक्की, हाथापाई और लाठीचार्ज के शिकार हो रहे हैं। सरकार को बताना चाहिए कि अगर खाद पर्याप्त मात्रा में मौजूद है तो किसानों को मिल क्यों नहीं रही? दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि सरकार झूठे दावे करने की बजाय किसानों को पर्याप्त खाद मुहैया कराए। समय पर खाद किसानों का हक है। गुरुवार काे सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा रोहतक पहुंचे और कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरक्त की। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि कहा कि हर फसली सीजन में यही कहानी दोहराई जाती है। किसानों को लंबी-लंबी कतारों में कई-कई घंटे, कई-कई दिन इंतजार करना पड़ता है। प्रदेशभर में खाद किल्लत से किसान त्रस्त हैं। सरकार के निकम्मेपन की वजह से किसानों को खाद के लिए कतारों में धक्के खाने पड़ रहे हैं। वे अपने परिवार, बच्चों के साथ रात-रात भर खाद के लिये लाईनों में लग रहे हैं फिर भी उन्हें जरुरत भर की खाद नहीं मिल रही है। सरकार बताए कि किसान अगली फसल की बुआई करे या खाद के लिए लाइन लगाए। उन्होंने कहा बुआई के टाइम पूरी खाद नहीं, कटाई के टाईम पूरी खरीद नहीं। खरीद के टाइम किसान को एमएसपी नहीं। किसान इस बात से दु:खी है कि पर्याप्त खाद नहीं मिली तो उसकी फसल का क्या होगा। उन्होंने कहा कि सरकार दावे करने की बजाए किसानों को खाद मुहैया कराए, ताकि किसान अपनी फसल की बुआई कर सके।

ReplyForward

Add reaction

Displaying 5rtk1.jpg.

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर