एंटी करप्शन ब्यूरो रियासी ने सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
- Admin Admin
- Nov 05, 2024
जम्मू,, 5 नवंबर (हि.स.)। रियासी के मिनी सचिवालय के स्थानीय ऑडिटोरियम में मंगलवार को सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एंटी करप्शन ब्यूरो उधमपुर रियासी रेंज की तरफ से किया गया जिस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सभी को भ्रष्टाचार मुक्त माहौल बनाने को कहा गया। किसी भी सरकारी ऑफिस में काम करने के बदले में रुपए ले कर काम करने की बात होती है तो इस की शिकायत एसीबी के पास करने को कहा गया। लोगों को जागरूक रहने की अपील की गई ताकि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया जा सके। बताया कि लोगों के सहयोग के बिना एक साफ सुथरा माहौल नहीं बनाया जा सकता है।कार्यक्रम में आए हुए इंजीनियर्स को देश का भविष्य बताया गया कहा गया कि इंजीनियर विंग ही देश की मजबूती को बढ़ाते है उनके बिना कोई भी कार्य अधूरा है। हर विभाग में काम करने वाले इंजीनियर्स को अपना काम ईमानदारी,दृढ़ता और निष्ठा से करना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस का लाभ मिल सके। कार्यक्रम में इंजीनियर्स को उन के कामों के प्रति जागरूक भी किया गया।कार्यक्रम के दौरान डीसी विशेष पाल महाजन,एसएसपी एंटी करप्शन ब्यूरो उधमपुर रियासी रेंज अब्दुल रशीद ,एएसपी रियासी इफ्तिखार अहमद,एडीसी कुलभूषण खजुरिया, एडीडीसी सुखदेव सिंह संबयाल और विभिन्न विभागों के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता