मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए 09-10 और 23-24 नवंबर काे लगेंगे विशेष शिविर
- Admin Admin
- Nov 07, 2024
गोपेश्वर, 07 नवंबर (हि.स.)। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए जिले की तीनों विधानसभाओं के 592 मतदेय स्थलों के साथ महाविद्यालयों, पॉलीटेक्निक एवं आईटीआई कालेजाें में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज िकिए जांएगे। इसके लिए नौ और 10 नवंबर तथा 23-24 नवंबर को जनपद के तीनाें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के कुल 592 मतदेय स्थलों एवं समस्त महाविद्यालयों, पॉलीटेक्निक एवं आईटीआई कालेजों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने जनपदवासियाें से अपील की है कि यदि परिवार का कोई सदस्य एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो या कर रहा है तो वह मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए प्रारूप छह में सही प्रविष्टि दर्ज कर अपने क्षेत्र के बीएलओ के पास जमा कर दें।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल