विधायक अजय सोलंकी ने नाहन में दो सड़क परियोजनाओं का किया निरीक्षण
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
नाहन, 02 दिसंबर (हि.स.)। नाहन विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने आज दो प्रमुख सड़क परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इनमें जमटा-बिरला रोड और धौलाकुआं से बाइला रोड शामिल हैं।
जमटा-बिरला रोड का निर्माण कार्य 19.14 करोड़ की लागत से हो रहा है। यह सड़क 21.330 किलोमीटर लंबी होगी और इसके नवीनीकरण और मजबूतीकरण के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। इस तकनीक के माध्यम से पर्यावरण को किसी भी प्रकार की क्षति से बचाया जा सकेगा। साथ ही निर्माण में प्रयुक्त सामग्री को पुन: उपयोग में लाया जा सकेगा। यह तकनीक नाहन विधानसभा में पहली बार लागू की जा रही है।
इसके बाद विधायक ने धौलाकुआं से बाइला रोड का निरीक्षण किया, जो 14 करोड़ की लागत से 16 किलोमीटर लंबी सड़क के रूप में तैयार हो रही है। यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही है और क्षेत्रीय आवागमन को सरल और सुरक्षित बनाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर