जयनगर कांड के खिलाफ रैली में बाधा डालने से गुस्साए लोगों ने पुलिस पर किया पथराव

कुलतली, 08 अक्टूबर (हि.स.)। दक्षिण 24 परगना जिला अंतर्गत जयनगर थाने के कुलतली में नौ वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में मंगलवार सुबह एक बार फिर गरानकाटी इलाका रणक्षेत्र बन गया। मंगलवार सुबह गरानकाटी इलाके में लोगों ने न्याय की मांग करते हुए एक रैली निकाली। आरोप है कि पुलिस ने रैली में बाधा डालने की कोशिश की जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस को घेरकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। पुलिस पर जमकर पथराव किए गए और वैन में भी तोड़फोड़ की गई। भीड़ इस कदर बेकाबू हो गई कि पुलिस को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा।

एक तरफ आर.जी. कर कांड को लेकर लंबे समय से हंगामा मचा हुआ है। इसी बीच जयनगर में बीते शनिवार को एक और नारकीय घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट के आदेश पर सोमवार को कल्याणी जेएनएम अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। रात में शव वापस इलाके में लाया गया। इसके बाद से ही सात से आठ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया। उन्होंने एक ही मांग दोहराई कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। इस पर स्थानीय लोगों के साथ पुलिस की कहासुनी हो गई। अंततः सोमवार देर रात विरोध प्रदर्शन खत्म हुआ।

मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने नाबालिग का शव बाहर रखकर इस घटना के विरोध में रैली निकाली। आरोप है कि पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश की। इसके बाद मामला गरमा गया। गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर ईंटें-पत्थर फेंके और वैन में तोड़फोड़ की। आरोप है कि एसडीपीओ की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गयी। अंततः पुलिस को भागने पर मजबूर होना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर