मुरादाबाद, 01 दिसम्बर (हि.स.)। महानगर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के दीनदयाल नगर निवासी चिकित्सक से साइबर अपराधी ने खुद को आर्मी कैप्टन बताकर बातचीत की। उनसे 25-30 जवानों का मेडिकल कराने के नाम पर 99 हजार रुपये ठग लिए। वहीं, सिविल लाइंस के मऊ निवासी महिला अधिवक्ता के बेटे के यूपीआई के माध्यम से 96 हजार रुपये उड़ा दिए गए। दोनों ही मामलों में थाना सिविल लाइंस पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया।
इंस्पेक्टर सिविल लाइंस ने बताया कि साइबर सेल की मदद से साइबर आरोपितों की जानकारी जुटाई जा रही है।
सिविल लाइंसा क्षेत्र के दीनदयाल नगर निवासी डॉ. आरसी अग्रवाल ने बताया कि बीती 28 नवंबर को उनके मोबाइल से एक अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि वह आर्मी कैप्टन अमन कुमार बोल रहा है। हमें अपनी आर्मी के 25 से 30 जवानों का मेडिकल चेकअप करना है। तब डॉक्टर ने मेडिकल चेकअप की फीस बता दी और अगले दिन 29 नवंबर को मेडिकल चेकअप करने के लिए कह दिया। इस दौरान आरोपित ने फीस ऑनलाइन भेजने के लिए कहने लगा। उसने डॉक्टर को दूसरे नंबर से कॉल करने के लिए कहा। आरोपी ने विश्वास में लेकर डॉक्टर के पेटीएम का ओटीपी नंबर पूछ लिया। इसी दौरान ठग ने 99 हजार रुपये किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए। मोबाइल पर आए मैसेज से डॉक्टर को साइबर ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने आरोपित ठग को कॉल कर रकम वापस करने के लिए कहा तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा।
सिविल लाइंस के ही क्षेत्र के मऊ निवासी अधिवक्ता सतवीरी देवी ने बताया कि लगभग ग्यारह माह पहले 24 जनवरी 2024 को उनके बेटे के खाते से पांच बार में यूपीआई के जरिए साइबर अपराधी ने 96 हजार 504 रुपये की रकम निकाल ली। महिला अधिवक्ता का कहना है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से कई बार की, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। शनिवार को अधविक्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई थी। जिसके बाद थाना सिविल लाइंस पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल