सोनीपत:भगवान विश्वकर्मा, सृष्टि के सर्वश्रेष्ठ शिल्पकार: विधायक निखिल मदान

2 Snp- 6  सोनीपत: विश्वकर्मा दिवस पर भगवान विश्वकर्मा         धर्मशाला ककरोई रोड पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक निखिल मदान  नमन करते हुए

सोनीपत, 2 नवंबर (हि.स.)।

गोवर्धन

पूजा और विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर सोनीपत के विधायक निखिल मदान ने शनिवार को शहर

में आयोजित विभिन्न धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लिया। विधायक ने गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य

में विश्वकर्मा धर्मशाला ककरोई रोड, सिद्धपीठ लक्ष्मीनारायण बालाजी मंदिर, महावीर कॉलोनी,

राम बाजार, सुंदर साँवरी, इण्डियन कॉलोनी गोहाना बाईपास, सरदारों वाली गली, मिर्च मंडी,

और गुड़ मंडी जैसे कई स्थानों पर आयोजित अन्नकूट भंडारों में प्रसाद वितरण किया और

लोगों को शुभकामनाएं दी।

विधायक

निखिल मदान ने कहा कि गोवर्धन पूजा का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। इस दिन भगवान

श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी एक उंगली पर उठाकर गोकुल निवासियों और उनके मवेशियों

को भारी बारिश से बचाया था। विधायक ने सभी से प्रकृति, पर्यावरण और गौ संरक्षण का संकल्प

लेने का आह्वान किया।

विधायक

निखिल मदान ने विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष्य में भगवान विश्वकर्मा धर्मशाला ककरोई रोड

पर आयोजित कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा जी को नमन किया और विश्वकर्मा समाज को शुभकामनाएं

दीं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में विश्वकर्मा समाज का योगदान अतुलनीय है। ऐसे

धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी सद्भाव और प्रेम बढ़ता है। इस अवसर पर मास्टर जगदीश,

अत्तर सिंह, सतपाल बालाजी, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर