हमारी सरकार बहुत अच्छी चल रही है जेकेएनसी अध्यक्ष- फारूक अब्दुल्ला
- Admin Admin
- Nov 17, 2024

जम्मू, 17 नवंबर हि.स.। जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने आज कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में एनसी-कांग्रेस सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है और उन्होंने अपने चुनावी घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
जेकेएनसी अध्यक्ष अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा कि हमारी सरकार बहुत अच्छी चल रही है हम अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को 5 साल में पूरा करेंगे।
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के उस बयान के बारे में पूछे जाने पर जिसमें उन्होंने जेकेएनसी से अनुच्छेद 370 पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा था उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए हमारा घोषणापत्र इस (अनुच्छेद 370) के बारे में स्पष्ट है
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता