संपूर्ण सृष्टि का आधार ईश्वर ही है: प्रो.सदाशिव द्विवेदी
- Admin Admin
- Dec 01, 2024
वाराणसी,01 दिसम्बर(हि.स.)। समन्वयक भारत अध्ययन केंद्र, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो.सदाशिव द्विवेदी ने रविवासरीय गीता प्रवचन में ज्ञान की गंगा बहाई। विश्वविद्यालय के मालवीय भवन में प्रोफेसर सदाशिव ने कहा कि संपूर्ण चराचर जगत का आधार ईश्वर ही है। जो कल्प क्रम में संपूर्ण सृष्टि को रचता है तथा सभी पदार्थों में अंश रूप में उपस्थित रहता है। जीवन जीने की प्रवृत्ति सदैव श्रेयोन्मुखी होना चाहिए। यद्यपि प्रवृत्ति प्रेय से ही श्रेय की ओर उन्मुख होती है।
उन्होंने बताया कि गीता का नवम अध्याय राज्यविद्या नामक अध्याय का आधार भक्ति ही है। इसके पहले गीता के नवम अध्याय का पारायण सत्यनारायण पांडेय तथा पद गायन विपिन कुमार पाण्डेय ने किया। वक्ता का स्वागत, अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण सचिव गीता समिति प्रो.उपेंद्र कुमार त्रिपाठी,संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर ब्रज भूषण ओझा ने किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर रूद्रप्रकाश मलिक, प्रदीप त्रिपाठी, प्रो.शैलेंद्र गुप्त, डॉ राजेश सरकार सहित अन्य अध्यापक, छात्र एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी