कलश स्थापना के साथ ही शारदीय  नवरात्र शुरू,बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा

नवादा, 03 अक्टूबर (हि.स.)। नवादा नगर तथा जिले के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को बाजे - गाजे के साथ शोभायात्रा निकाल कर विभिन्न सरोवरों ,तालाबों तथा नदियों से पवित्र जला लाकर दुर्गा पंडालों तथा घरों में कलश स्थापना की गई ।जिसके साथ ही आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो गया है।

हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने बाजे गाजे के साथ पारंपरिक परिधानों में दुर्गा मैया की जय के गगन भेदी जयकारों के साथ शोभायात्रा निकालकर शिव शोभा मंदिर तालाब ,सूरज मंदिर घाट,गढ़पर सूर्यमन्दिर घाट के साथही सिसवा सूर्य मंदिर तालाब सहित विभिन्न स्थानों से जल लेकर कलश स्थापना की। ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्र उच्चारण तथा दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथही शारदीय नवरात्र की शुरुआत की। आज से सनातन परंपरा के लोगों के घरों में खुशी तथा विशेष तरीके के चहल-पहल देखे जा रहे हैं ।

सड़कों पर दिनभर शारदीय नवरात्र के कलश यात्रा को लेकर भीड़ जुठी रही। जिला प्रशासन के अधिकारी तथा पुलिस बल के जवान अधिकारियों के साथ सड़कों पर चहल कदमी करते देखे गए। नवादा के विभिन्न दुर्गा पंडालून में आराधना भारी दुर्गा मैया के गीतों से वातावरण गुंजायमान हो रहा है। पंडाल निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है ।बंगाल, उड़ीसा सहित विभिन्न राज्यों से पंडाल निर्माता आकर खूबसूरत पंडाल बनाने में लगे हुए हैं। सिसवां गांव में मुखिया विपिन कुमार सिंह की देखरेख में बड़े पैमाने पर शोभायात्रा निकाली गई। भोजपुरी गायक सुलेटर तथा आशीष यादव ने भक्ति गीत गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

   

सम्बंधित खबर