जोधपुर केंद्रीय कारागार : विचाराधीन बंदी बाथरूम में जला रहा था मोबाइल

जोधपुर, 6 नवम्बर (हि.स.)। जोधपुर केंद्रीय कारागार फिर सुर्खियों में है। अवांछनीय सामग्री मिलनी जारी है। दो दिन पहले लावारिस हालत में एक निजी कंपनी का सिमकार्ड मिला था। अब एक बार फिर जोधपुर केेंद्रीय कारागार में मोबाइल मिला है। विचाराधीन बंदी बाथरूम में एक फोन का जलाते हुए मिला और फिर जमीन में गड़े एक की पेड फोन को भी जब्त किया गया है। मामले को लेकर विचाराधीन बंदी को नामजद करते हुए रातानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

रातानाडा पुलिस ने बताया कि 4 नवंबर को जोधपुर जेल के उप कारापाल तुलसीराम को सूचना मिली कि वार्ड संख्या 4 के बैरिक संख्या 3 के बाथरूम में एक बंदी मोबाइल को जला रहा है। इस पर उप कारापाल सहित स्टाफ वहां पहुंचा। तब बालोतरा जिले के कल्याणपुर थानान्तर्गत डोली निवासी विचाराधीन बंदी घेवरराम पुत्र अर्जुनराम वहां मोबाइल को जला रहा था। उसके हाथ से जले हुए मोबाइल के दो टुकड़ें बरामद किए गए है। इसी दिन शाम को फिर जेल प्रशासन की तरफ से वार्ड संख्या 4 के बैरिक संख्या 1 से 3 तक तलाशी ली गई। तब बैरिक संख्या तीन के मैनवॉल के बीच जमीन में गाडा एक की-पेड फोन बरामद हुआ जोकि प्लास्टिक की थैली में लपेट रखा था। जिसे भी जेल स्टाफ ने बरामद कर लिया। मामले को लेकर जेल के कारापाल रामचंद की तरफ से प्रकरण दर्ज करवाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर