हल्द्वानी, 07 नवंबर (हि.स.)। हल्द्वानी में जोहार सांस्कृतिक एवं वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय जोहार महोत्सव का आगाज 08 नवम्बर से एमबी इंटर कॉलेज मैदान में होगा। महोत्सव में शौका संस्कृति, परंपराएं, और लोक कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
जोहार सांस्कृतिक एवं वेलफेयर सोसायटी की ओर से गुरुवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी गई। पहले दिन शाम चार बजे पारंपरिक झांकी निकाली जाएगी, जो जोहार मिलन केंद्र से महोत्सव स्थल तक जाएगी। कार्यक्रम में शौका संस्कृति और बोली पर आधारित क्विज, कविता लेखन, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।
दूसरे दिन शनिवार सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक जोहारी शौका व्यंजन प्रतियोगिता, ढुस्का-चांचरी नृत्य, और पहनावा व संस्कृति पर आधारित मंच प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। इसमें सभी उम्र के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, वहीं प्रसिद्ध गायक व गायिकाओं की प्रस्तुतियां भी शामिल रहेंगी।
तीसरे दिन बच्चों के लिए कक्षावार चित्रकला प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। दिनभर चलने वाले इस सांस्कृतिक आयोजन में बच्चों की फैन्सी ड्रेस शो, मेहंदी प्रतियोगिता और लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी।
इस महोत्सव का समापन जोहारी शौका सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कृत प्रतिभागियों के सम्मान समारोह के साथ होगा। जोहार महोत्सव में शौका समाज की सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय लोगों के साथ बड़ी संख्या में दर्शक शिरकत करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता