रोहतक में  परचून की दुकान में  लगी आग, लाखाें का नुकसान

दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू, आग लगने के कारण का नही हुआ खुलासा

रोहतक, 6 नवंबर (हि.स.)। शहर की तेज कॉलोनी में परचून की एक दुकान में मंगलवार की रात आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए का सामान चलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। तेज कॉलोनी के अंकित ने बताया कि रात को वह दुकान बंद कर घर चले गए थे, लेकिन आज सुबह लगभग करीब चार बजे के आसपास होने आग लगने की सूचना मिली।

इसके बाद में मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम को फोन कर आग की जानकारी दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बुधवार तड़के करीब चार बजे तेज कालोनी निवासी अंकित की परचून की दुकान में आग लग गई। आसपास लोगों ने अंकित को इसकी सूचना दी और दमकल विभाग को भी सूचना दी।

इसी बीच दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कर्मचारियों ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दुकान मालिक ने बताया कि करीब छह लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दुकान मालिक ने जिला प्रशासन से मद्द की गुहार लगाई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर