रोहतकः शादी का झांसा देकर महिला से लाखाें की ठगी, केस दर्ज

आरोपी ने खुद खाे यूएसए को रहने वाला बताया, पार्सल छुडवाने के नाम पर लिये रुपये

रोहतक, 7 नवंबर (हि.स.)। सदर थाना के अंतर्गत गांव ब्राहम्णवास में एक महिला से करीब पांच लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने अपने आप को यूएसए में रहने वाला बताया और कहा कि वह भारत में गरीबों की सेवा करना चाहता है और उसके पास बहुत अधिक धन है। जिससे महिला उसके झांसे में आ गई। बाद में आरोपी ने महिला ने शादी का झांसा भी दिया और उससे करीब पांच लाख रुपये की ठगी कर ली। सदर पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार गांव ब्राहम्णवास निवासी एक महिला ने सदर थाना में शिकायत दी कि करीब तीन माह पहले एक ऐप को खोलकर देखा तो एक व्यक्ति ने अपने आप को यूएसए में रहने वाला बताया और कहा कि वह भारत में गरीब लोगों की मद्द करना चाहता है और उसका संसार में कोई नहीं है, वह भारत में किसी को अपना, भाई, बहन व पत्नि बनाना चाहता है ताकि वह भारत में गरीबों की सेवा कर सके। इससे महिला उसके झांसे में आ गई और फोन पर संपर्क करने लगी। इसी दौरान आरोपी ने बताया कि उसके पास काफी दौलत है और अगर वह उसकी पत्नी बन जाए तो सारी दौलत उसके नाम कर देगा।

इससे महिला प्रभावित हो गई और उसने इसके लिए हामी भर दी। इसके बाद आरोपी युवक ने उसके बताया कि वह विदेश से एक पार्सल भेज रहा है कुछ टैक्स देकर छुडवा लेना, इसमें जरुरी कागजात है। आरोपी ने महिला को पार्सल छुडवाने के नाम पर करीब पांच लाख रुपये कई खातों में भिजवा लिये। महिला को जब ठगी का पता चला तो उसने सदर थाना में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

---------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर