नई दिल्ली, 4 दिसंबर (हि.स.)। लोकसभा में पिछले कुछ दिनों के व्यवधान को पूरा करने के लिए आज 1 से 2 बजे तक होने वाला भोजनावकाश नहीं हुआ।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सूचित किया था कि पिछले कुछ समय से सदन के समय के नुकसान को देखते हुए भोजनावकाश नहीं होगा। इससे उस समय की पूर्ति की जाएगी। आज दोपहर में शून्यकाल की समाप्ति के बाद ही अश्वनी वैष्णव ने रेलवे संशोधन विधेयक पेश किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा