सत्ता में आते ही पुरानी पेंशन योजना हाेगी लागू: उद्धव ठाकरे

मुंबई, 15 सितंबर (हि. स.)। शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनकी सत्ता आते ही पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाएगा। जब वे मुख्यमंत्री थे, उस समय कोरोना था, इसी वजह से इस योजना को लागू नहीं कर सके थे।

यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे रविवार को अहमदनगर जिले के शिरडी में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम सरकारी कर्मचारियों की ओर से

पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे ने कहा कि कई सालों से कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन केंद्रीय वित्तमंत्री ने साफ कह दिया है कि पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं की जाएगी। राज्य सरकार भी कर्मचारियों की इस महत्वपूर्ण मांग पर विचार नहीं कर रही है। उन्हाेंने कहा कि सरकारी कर्मचारी आजीवन लोगों की सेवा करते हैं और सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन न मिलने पर उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है।

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार आने पर पहले ही कैबिनेट में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का निर्णय लिया जाएगा। पटोले ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना भाजपा के कार्यकाल में खत्म की गई थी, लेकिन भाजपा वाले झूठा प्रचार करते हैं और कहते हैं कि यह योजना कांग्रेस ने खत्म की। पटोले ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की ओर इशारा करते हुए कहा कि महाविकास आघाड़ी के कार्यकाल के दौरान इस योजना को लागू नहीं होने दिया, अब वह हमारे साथ नहीं हैं। इसलिए इस योजना को लागू करने में हमें कोई दिक्कत नहीं आएगी।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर