प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने  कहा  ‘विकसित भारत’ की पूर्ति में युवा शक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण  

नई दिल्ली, 5 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज के.डी जाधव कुश्ती स्टेडियम में आयोजित ‘विकसित भारत एंबेसडर, युवा कनेक्ट’ कार्यक्रम में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री और युवा मामले व खेल मंत्री मनसुख मांडविया के साथ युवा शक्ति को संबोधित किया ।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना ‘विकसित भारत’ की पूर्ति में युवा शक्ति की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, जिसके निर्वहन के लिए हर राष्ट्रप्रेमी युवा समर्पित भाव से तैयार है।

उन्होंने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेतृत्व में “मेरा युवा भारत” अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में निरंतर अग्रसर रहेगा।

उल्लेखनीय है कि 'विकसित भारत एंबेसडर, युवा कनेक्ट' के तहत देश के अलग- अलग शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित करता है । इस पहल का मकसद विकसित देश बनाने के लिए युवाओं को बढ़ावा देना है ।

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर