मोतिहारी पुलिस की अनूठी पहल,छठ पर्व पर परदेश से लौटने वाले यात्रियो के लिए शुरू की पुलिस बस सेवा
- Admin Admin
- Nov 03, 2024
पूर्वी चंपारण,03 नवंबर(हि.स.)।महापर्व छठ के मौके पर मोतिहारी पुलिस ने अनूठी पहल शुरू की है। इस मौके पर छठ पर्व मनाने लौटने वाले प्रवासी यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिला पुलिस ने मार्गरक्षी बस सेवा शुरू की है।
एसपी ने शनिवार को अपने कार्यालय परिसर से इन बसो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर एसपी ने बताया कि मोतिहारी पुलिस द्वारा डायल-112 की तर्ज पर सुरक्षित एवं सुगम सफर हेतु मार्गरक्षी बस सेवा शुरू की गयी है।उन्होने बताया कि यह सेवा बापूधाम रेलवे स्टेशन और छतौनी बस स्टैण्ड से शहरी क्षेत्र तक शुरू की गई है।
जिला पुलिस की यह बस सेवा छठ पर्व तक रात 09:00 बजे से रात्रि 01:00 बजे तथा सुबह के 05:00 बजे से 08:00 बजे तक प्रतिदिन जारी रहेगी,ताकि छठ पर्व मनाने अपने घर लौट रहे प्रवासी लोग अपने घर तक सुरक्षित पहुंचकर उल्लासपूर्व पर्व मना सके।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार