उत्तर 24 परगना में सौ किलो गांजा जब्त,  दो  गिरफ्तार

एसटीएफ के हाथों गिरफ्तार शख्स

कोलकाता, 2 दिसंबर (हि.स.) ।पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए सौ किलो गांजा जब्त किया है। इस मामले में असम से आए दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

एसटीएफ ने यह छापा एक दिसंबर (रविवार) को डोलतला, मध्यमग्राम में मारा। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान 26 वर्षीय समरजीत पंडित (नगांव, असम) और 23 वर्षीय नित्यानंद मजूमदार (नगांव, असम) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके पास से 100 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये है।-----

एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज

इस मामले में मध्यमग्राम थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपित एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का हिस्सा हैं। ये लोग उत्तरी बंगाल से सार्वजनिक परिवहन के जरिए गांजा ला रहे थे।

एसटीएफ के एसपी इंद्रजीत बसु ने सोमवार सुबह जानकारी दी कि यह कार्रवाई विशेष इनपुट के आधार पर की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस को उम्मीद है कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क का पता लगाया जा सकेगा। पुलिस की इस कार्रवाई से अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह को बड़ा झटका लगा है। मामले की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर