सिरसा, 2 दिसंबर (हि.स.)। जिला पुलिस के जवानों ने सोमवार को आपात स्थिति में कानून व्यवस्था बनाए रखने और विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल की। इस दौरान डीएसपी सुभाष चंद ने जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मॉक ड्रिल में पुलिस कर्मियों ने आधुनिक दंगा विरोधी उपकरणों एवं साज सामान से सुसज्जित जवानों ने पुलिस लाइन में अभ्यास किया।
प्रशिक्षकों की टीम ने जवानों को दंगा निरोधक उपकरण जैसे लाठी, डंडा, केन-शील्ड, आंसू गैस तथा वाटर कैनन आदि का बारीकी से अभ्यास कराया। जवानों को दंगा निरोधक उपकरणों के रखरखाव बारे भी बताया गया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण का कहना है कि सिरसा पुलिस हर प्रकार की विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार व सक्षम है। आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस जवानों को समय-समय पर इस प्रकार की ड्रिल करवाई जाती है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार के अभ्यास जारी रहेंगे। कानून व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। ड्रिल अभ्यास के साथ-साथ जवानों को आपदा प्रबंधन के बारे में भी बताया। आपातकालीन स्थिति में पुलिस को क्या करना चाहिए तथा किस प्रकार से स्थिति को नियंत्रण में करना चाहिए आदि के बारे में बताया व अभ्यास भी कराया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि प्रत्येक जवान को अपनी ड्यूटी ईमानदारी व सच्ची निष्ठा से करनी चाहिए और आपातकालीन स्थिति में स्थानीय प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित होना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर