हिसार : पत्नी, बेटी व बेटे पर रॉड़ से हमला करके किया घायल, अस्पताल में भर्ती
- Admin Admin
- Nov 01, 2024
पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू की
हिसार, 1 नवंबर (हि.स.)। जिले के अग्रोहा थाना क्षेत्र
के गांव किरमारा में एक व्यक्ति ने मारपीट करके पत्नी, बेटे व बेटी को घायल कर दिया।
घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी पर मारपीट
और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को शिकायत में आरोपी के बेटे पवन कुमार ने शुक्रवार
को बताया कि वह गांव में ही अपने परिवार के साथ रहता है और पढ़ाई करता है। उन्होंने
बताया कि हम 6 भाई बहन हैं। मेरी दो बहने शादीशुदा है। मेरा पिता धर्मपाल सरकारी सेवा
से सेवानिवृत है और काफी दिनों से हमारे साथ किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करता रहता
है। इसी के चलते गत दिवस उसके पिता ने मेरी बहन पिंकी व मेरी माता रेशमा के साथ झगड़ा
किया और घर से सामान लेकर अग्रोहा चला गया।
रात को हम खाना-पीना करके सो गए। मेरी माता व मेरी बहन
चौबारा में एक कमरे और मैं अलग कमरे में सो गया। रात को उसे चिल्लाने की आवाज सुनाई
दी। रात्रि लगभग करीब 1 से 1:30 बजे के बीच जब मैं मेरी माता के कमरे में गया तो मैंने
देखा मेरे पिता धर्मपाल ने हेलमेट पहन रखा था। उसके हाथ में रॉड थी, जो मेरी माता और
बहन को लोहे की रॉड से पीट रहा था। पिता ने रॉड मेरी माता और बहन के सिर में मारी।
मैं बचाव करने लगा तो मेरे भी रॉड से चोट मारी। मैंने किसी तरह बीच बचाव किया तो मैं
व मेरा पिता कमरे में रखे शीशे पर गिर गए जिससे मेरे पिता को चोट लग गई। किसी ने डायल
112 पर सूचना दी और डायल-112 मौका पर आ गई। लड़के का कहना है कि मेरा पिता हमारे चोट
मारने के लिए अपनी गाड़ी पर आया था। मैंने फोन करके मेरे दोस्त अभिषेक को बुला लिया
जिसने हमारे को इलाज के लिए मेडिकल अग्रोहा में दाखिल करवा दिया। मेरे पिता को डायल
112 ने अग्रोहा मेडिकल में दाखिल करवा दिया। उन्होंने कहा कि मेरा पिता हमें कई दिन
से जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर