हिसार : शिकायतकर्ता ही असंतुष्ट तो दोबारा करें मामले की जांच, झूठी गिरफ्तारी न करें : एसपी शशांक कुमार सावन
- Admin Admin
- Dec 06, 2024
बिना अनुमति लाउड स्पीकर व डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई करें पुलिस
शिकायतों के फीडबैक की समीक्षा कर दिए आदेश
हिसार, 6 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने पर्यवेक्षण अधिकारियों व थाना प्रबंधकों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र में अपना प्रभाव कायम करें। पुराने अपराधियों का रिकॉर्ड रखें व अपराधिक किस्म के व्यक्तियों को पहचान कर कार्रवाई सुनिश्चित करें। आदतन अपराधियों पर विशेष रुप से नजर रखें और समय-समय पर उनके बारे पूछताछ करते रहे।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित आधिकारिक मैस में जिला पुलिस के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधकों, चौकी प्रभारियों व अपराध यूनिट प्रभारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि हर दिन निर्धारित किए गए समय अनुसार अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी करके ट्रिपल राइडर, बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे बजाने वालों पर कार्रवाई करते हुए संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से जांच करें। रात्रि समय में प्रभावी गश्त कर पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय जांच की कार्रवाई समयावधि में पूरी हो। सभी अपने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले थानों में लगातार विजिट करें।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के पास आई शिकायतों के फीडबैक की समीक्षा की। जिन शिकायतों में शिकायतकर्ता पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट थे उनमें संबंधित को लताड़ते हुए उचित कार्रवाई के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्यालय या पुलिस थाने में आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ शिष्टाचार के साथ सभ्य व्यवहार करें। थाने में आने वाली सभी शिकायतों को सीसीटीएनएस पोर्टल पर अपलोड कर शिकायकर्ता को रसीद प्रदान करें और सभी शिकायतों का समयबद्ध निदान करें। पीएम विंडो, सीएम विंडो के माध्यम से आने वाली शिकायतों का समयावधि में निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्हाेंने कहा कि सभी थानों में पासपोर्ट, पुलिस और किराएदार के वेरिफिकेशन के लिए अलग से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि सभी प्रकार के सत्यापन समयावधि में हो सके।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रबंधकों को देर रात तक डीजे बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने एरिया में आने वाले बैंक्वेट हॉल, होटल, रिजॉर्ट आदि के मालिकों को निर्देश दे की 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पूरी तरह पाबंदी है। अगर फिर भी किसी प्रकार का ध्वनि यंत्र बजता हुआ पाया गया तो पहली बार कार्रवाई डीजे वाले के खिलाफ होगी और उसके बाद भी नियमों की अवहेलना पाई गई तो होटल/रिजॉर्ट/बैंक्विट हाल मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक में कहा कि किसी भी अभियोग में झूठी गिरफ्तारी न करें। लंबित और लड़ाई झगड़े के मामलों में जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। दुर्घटना के मामले में जांच अधिकारी मौके पर जाएं और तुरंत केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई करें, पीओ, बेल जंपर की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर