भीम आर्मी नेताओं ने मनाया चीफ चन्द्रशेखर आजाद का जन्मदिन, काटा केकहिसार, 3 दिसंबर (हि.स.)। भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन (बीएसएफ) के विद्यार्थियों ने यहां के पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य गेट पर इकट्ठा होकर भीम आर्मी प्रमुख एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जी का जन्मदिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर केक काटा गया और लड्डू वितरित किए गए।कार्यक्रम का नेतृत्व भीम आर्मी नेता एडवोकेट संतलाल अंबेडकर, अमित जाटव, प्रदीप यादव और सुधीर सातरोड ने किया। इस अवसर पर हिसार पॉलिटेक्निक कॉलेज में भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों में कुनाल टाक प्रधान, राजीव जांगू उप प्रधान, सचिन चौधरी उप प्रधान व हैप्पी सैन को चेयरमैन बनाया गया। भीम आर्मी के नेताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को नीले पटके और फूलमालाओं से सम्मानित किया। इस अवसर पर एडवोकेट संतलाल अंबेडकर ने कहा कि नई टीम कॉलेज के विद्यार्थियों से संबंधित सभी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेगी और छात्रहित में निरंतर प्रयासरत रहेगी।इस अवसर पर एडवोकेट संतलाल अंबेडकर, अमित जाटव, प्रदीप यादव, सुधीर सातरोड, जयवीर गोदारा, कमल देशवाल, कान्हा प्रधान, कृष्ण शेखर बागड़ी, मिलन, अजय मुवाल, छात्र नेता प्रवीण वर्मा, रवि राजपूत, डॉ. अनिल हरिता और अन्य साथी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर