मुंबई, 22 जनवरी (हि.स.)। रेलवे पुलिस की सतर्कता टीम ने पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर 97 किलोग्राम लाल चंदन बरामद करने के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। इस मामले की छानबीन रेलवे पुलिस कर रही है।
रेलवे पुलिस की सतर्कता टीम के अधिकारी ने बताया कि मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर लाल चंदन के साथ आरोपित के आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस पर मंगलवार की रात को उनकी टीम निगरानी कर रही थी। जैसे ही संदिग्ध आरोपित मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचा, तो पुलिस ने उसके सामान की तलाशी ली। उसके सामान में 97 किलोग्राम लाल चंदन के छोटे-छोटे टुकड़े मिले। पुलिस ने संदिग्ध आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस लाल चंदन की तस्करी के मास्टरमाइंड का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव