महिला हैंडबॉल अकादमी की खिलाड़ी ओलंपियन नार्सिसा लेकुसानु से हुई रूबरू
- Admin Admin
- Dec 06, 2024
जयपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा सवाई मान सिंह स्टेडियम में संचालित महिला हैंडबॉल अकादमी की खिलाड़ियों के लिए यह सपने से कम नहीं था कि रोमानिया की पूर्व ओलंपियन नार्सिसा लेकुशानु उनसे रूबरू हुई। अकादमी की खिलाड़ियों को लेकुशानु ने खेल के टिप्स दिए। साथ ही खिलाड़ियों ने भी उनसे सवाल जवाब पूछे।
पहली बार गुलाबी नगरी में महिला ओलम्पियन हैंडबॉल खिलाड़ी रोमानिया की नार्सिसा लेकुसानु हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव डा. तेजराज सिंह के बुलावे पर यहां आई है। वे जयपुर घूमीं और सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित हैंडबॉल की खेल सुविधाओं को भी देखा।
बीजिंग ओलंपिक 2008 में रोमानिया को सातवें स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली और इंटरनेशनल हैंडबॉल फेडरेशन की कार्यकारिणी सदस्य नार्सिसा लेकुसानु ने जयपुर विजिट किया और इस दौरान सिटी पैलेस, हवा महल, जल महल, आमेर महल आदि पर्यटन स्थल भी देखे। उन्होंने कहा जयपुर के बारे में जैसा सुना था, उससे भी अच्छा लगा।
हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव डॉ. तेजराज सिंह ने लेकुसानु का सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में ढोल नगाड़ों के बीच बुके भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर राजस्थान स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के मानद सचिव यश प्रताप सिंह और भारतीय टीम के कोच प्रियदीप सिंह सहित अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ी भी उपस्थित थे।
2005 की विश्व चैंपियनशिप में रोमानिया को रजत पदक दिलाने वाली 6.1 इंच की नार्सिसा लेकुसानु खेल सुविधाओं को देख कर काफी प्रसन्न नजर आई और कहा कि इंडोर स्टेडियम भी अच्छा है। यहां आयोजित हुई हैंडबॉल गतिविधियों के बारे में भी बातचीत की। डॉ. तेजराज सिंह ने राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर की हैंडबॉल प्रतियोगिताओं के बारे में बताया।
सायं काल में लेकुसानु महिला हैंडबॉल अकादमी की खिलाड़ियों के साथ साथ स्पोर्ट्स स्कूल व नियमित अभ्यास करने वाले हैंडबॉल खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने खिलाड़ियों को नसीहत देते हुए कहा की वे लक्ष्य निर्धारित कर कडी मेहनत करेंगे तो सफलता उन्हे अपने आप मिलने लगेगी। अपने प्लेइंग करियर के साथ साथ वर्तमान में हैंडबॉल के परिदृश्य के बारे में बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश