सोनीपत: शहर के विकास के लिए जनता के सुख-दुख के साथी बनेंगे:अरविंद शर्मा

सोनीपत, 8 नवंबर (हि.स.)। सहकारिता,

जेल, विरासत व पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने गोहाना में कहा कि वे जनता के सुख-दुख

में उनके साथ हैं और उनके लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। गोहाना के विकास में कोई कसर नहीं

छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ मिलकर विकास योजनाएं बनाई जाएंगी, जिसमें

गोहाना की जनता की राय को भी अहमियत दी जाएगी।

शुक्रवार

शाम को कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि इंद्रजीत

विरमानी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष बलराम कौशिक और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ जैन

स्थानक में संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद, उन्होंने अग्रवाल सत्संग भवन

में आम जनता और दुकानदारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि गोहाना के लोगों

को किसी भी परेशानी में घबराने की जरूरत नहीं है, वे उनसे सीधा संपर्क कर सकते हैं।

उनके गोहाना स्थित आवास पर सहयोगियों की एक टीम हर समय मदद के लिए उपलब्ध रहेगी। डॉ.अरविंद

शर्मा ने व्यापारियों के साथ शहर के विकास कार्यों पर भी चर्चा की और आश्वासन दिया

कि विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर