जानलेवा बीमारी से ग्रस्त बच्ची की जान बचाने के लिए सांसद संजय सिंह ने लोगों से की आर्थिक मदद की अपील

नई दिल्ली, 2 नवंबर (हि.स.)। राज्यसभा सदस्य संजय सिंह देशभर में स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नामक जानलेवा बीमारी से ग्रसित कई छोटे बच्चों के इलाज में आर्थिक मदद के लिए अभियान चलाते रहे हैं। शनिवार को उन्होंने ऐसी ही 10 महीने की एक मासूम बच्ची जैसवी यादव की जिंदगी बचाने के लिए देशवासियों से मदद की गुहार लगाई।यह बच्ची भी एसएमए टाइप 1 की बीमारी से ग्रसित है।

संजय सिंह ने कहा कि इस बच्ची को एसएमए टाइप 1 की गंभीर बीमारी है। अगर उसे इलाज नहीं मिला तो उसका जीवन दो साल से ज्यादा नहीं है। इस बीमारी के इलाज में लगने वाला इंजेक्शन सारी छूट के बावजूद 10 करोड़ रुपये का पड़ता है, जो एक सामान्य मांप-बाप के लिए दे पाना असंभव है। जैसवी के पिता प्रशांत यादव वायुसेना में एयरमैन हैं और देश की सेवा कर रहे हैं। हम देशवासियों की जिम्मेदारी है कि हम उनकी बच्ची को बचाने के लिए आगे आएं। संजय सिंह ने अपने सैलरी अकाउंट से जैसवी को 1 लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए कहा कि यह राशि 30 तारीख के बाद निकाली जा सकती है, क्योंकि इस महीने की सैलरी मैंने एसएमए के दो बच्चों को दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि वह इन बच्चों के इलाज के लिए पीएम रिलीफ फंड से योजना बनाएं और दवा सस्ती करने के लिए अमेरिकी सरकार से भी बात करें।

ऐसे कर सकते हैं जैसवी की जान बचाने में आर्थिक मदद

जैसवी के माता-पिता ने क्राउड फंडिंग के लिए इंपैक्ट गुरु नामक ऐप पर अकाउंट बनाया है। जहां जैसवी से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है। जैसवी की मदद करने के लिए आरबीएल बैंक के अकाउंट नंबर 2223330002979391 में अपना सहयोग कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति इस अकाउंट में पैसे भेजकर जैसवी की जान बचाने में मदद कर सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर