सोनीपत: कंपनी के एमडी, जीएम समेत 7 पर कर्मी की हत्या का केस

सोनीपत, 7 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत में एक कंपनी प्रबंधन पर कर्मचारी की हत्या का आराेप लगा है। पुलिस ने महाप्रबंधक समेत सात के खिलाफ मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देने वाले मृतक के भाई आशीष मिश्रा ने कंपनी

के एमडी, प्रोडक्शन मैनेजर और जीएम समेत 7 कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाया है।

वहीं खरखौदा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में छानबीन में जुट गई है।

तीन

महीने पहले 28 जून को निर्मल मिश्रा का शव सड़क किनारे संदिग्ध हालत में पाया

गया था। कंपनी ने इसे सड़क हादसा बताया था, लेकिन मृतक के परिवार का आरोप

है कि कंपनी ने पोस्टमॉर्टम भी नहीं होने दिया और परिवार पर दबाव डाला कि वे इसे दुर्घटना

घोषित करें। आशीष मिश्रा के मुताबिक, निर्मल चार साल से कंपनी में शिफ्ट

इंचार्ज के रूप में काम कर रहा था और कर्मचारियों के हितों के लिए आवाज उठाता था। उसकी

कंपनी के अधिकारियों से कई बार तनातनी भी हुई थी। निर्मल के भाई का आरोप है कि उसके

भाई की हत्या एक साजिश के तहत की गई थी।

28 जून को, निर्मल को कंपनी के एक कर्मचारी अक्षय के साथ बाहर

भेजा गया, जिसके बाद उसका गंभीर हालत में सड़क किनारे शव मिला। पुलिस ने इस मामले में

कंपनी के एमडी, जीएम, प्रोडक्शन मैनेजर समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

किया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। निर्मल के परिवार का कहना है कि वह परिवार में अकेला कमाने

वाला था, और उसके पीछे एक तीन साल का बेटा भी है। थाना खरखौदा के एसआई बिजेंद्र ने बताया कि निर्मल की मौत को

हत्या बताते हुए उसके भाई आशीष मिश्रा ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत पर केवीजी एग्रो कंपनी के एमडी विनय कुमार

गुप्ता, प्रोडक्शन मैनेजर विकास शर्मा, जीएम अनित रंजन भारती के साथ मैनेजमेंट के विश्वासपात्र

कर्मचारियों अक्षय, विंध्याचल राय, राम चरण व रामकरन के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले

को लेकर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर