डिजिटल डिवाइड को पाटने के लिए कन्हेरी स्कूल में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
जम्मू, 2 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय सेना के क्रॉस्ड स्वॉर्ड डिवीजन के चिनाब गनर्स ने अखनूर के चौकी चौरा में सरकारी हाई स्कूल, कन्हेरी में थिन क्लाइंट-आधारित कंप्यूटर लैब की स्थापना की। सेना के सद्भावना (गुडविल) कार्यक्रम का हिस्सा इस पहल का उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों में छात्रों को आवश्यक डिजिटल कौशल से लैस करना और शैक्षिक अवसरों को बढ़ाना है। पहले कंप्यूटर सुविधाओं की कमी वाले इस स्कूल में अब छात्रों को आधुनिक कंप्यूटर-आधारित शिक्षा का प्रवेश द्वार मिल रहा है। लैब के उद्घाटन में चौकी चौरा के एसडीएम और ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों सहित गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए, एसडीएम द्वारा रिबन काटने की रस्म भी निभाई गई।
स्कूल के प्रधानाध्यापक ने छात्रों की शैक्षणिक यात्रा पर लैब के परिवर्तनकारी प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए गहरा आभार व्यक्त किया। इसके बाद एक चाय पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें एकता और प्रशंसा की भावना को बढ़ावा दिया गया। यह पहल वंचित समुदायों में शिक्षा और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना की प्रतिबद्धता को बताती है। प्रौद्योगिकी संसाधनों से छात्रों को सशक्त बनाकर सेना उन्हें तकनीक-संचालित विश्व की मांगों के लिए तैयार कर रही है साथ ही स्थानीय आबादी के साथ संबंधों को मजबूत कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा