मुंबई, 19 जनवरी (हि.स.)। मुंबई से सटे भिवंडी शहर में पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। शांतिनगर पुलिस स्टेशन की बांग्लादेशी नागरिक से गहन पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार भिवंडी के पिराणीपाड़ा इलाके में सुपर होटल के पास एक बांग्लादेशी नागरिक के छिप कर रहने की गोपनीय जानकारी शॅांतिनगर पुलिस स्टेशन की टीम को मिली थी। इस पर बीती रात पुलिस ने पिराणी पाडा में छापा मारकर अबुल मोहम्मद अनवर हुसेन उर्फ बहादुर (22) को हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस अबुल को पुलिस स्टेशन में लाया और उसके कागज पत्रों की छानबीन की। उसके पास से बरामद सभी दस्तावेज फर्जी मिले। इसके बाद पुलिस ने अबुल मोहम्मद अनवर हुसेन को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गहन छानबीन जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव