पुणे में चुनाव आयोग की गश्ती टीम ने 22.90 लाख रुपये जब्त किए
- Admin Admin
- Oct 23, 2024
मुंबई, 22 अक्टूबर (हि.स.)। पुणे पुलिस की स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने मंगलवार को दौंड तहसील के निवासी बक्तुमल सुखेजा नामक व्यापारी के पास से 22.90 लाख रुपये नकद जब्त किया। यह जब्ती चुनाव आयोग की टीम द्वारा चलाए गए नाकाबंदी अभियान के दौरान हुई है। इस मामले की जांच आयकर विभाग की टीम कर रही है।
महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने पुलिस की स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) का गठन किया है। मंगलवार को टीम पुणे सोलापुर रोड पर मंजरु फाटा के पास नाकाबंदी कर रही थी। उसी समय एसएसटी की टीम ने बक्तुमल सुखेजा को शक के आधार पर रोका और उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान सुखेजा के पास से 22.90 लाख रुपये मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके बाद आयकर की टीम इस मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि सुखेजा ने दावा किया है कि वह एपीएमसी मार्केट यार्ड में स्थित एक बैंक में धनराशि जमा करने जा रहा थे।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव