डोडा सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, आठ घायल

डोडा, 20 नवंबर (हि.स.)। बुधवार को डोडा जिले के असद बाबू इलाके में एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि एक ईको कार पंजीकरण नंबर जेके06ए-9929 अस्सर बाबू इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति दविंदर कुमार पुत्र दीवान चंद निवासी जत्तर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए हैं।

सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। घायलों की पहचान सुरेश कुमार पुत्र प्यार सिंह निवासी फिरमी, शानो देवी पत्नी राकेश राय, बिहारी लाल पुत्र हरी चंद निवासी पट्टर, रोहित कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी टट्टर, उमर प्रकाश पुत्र बलदेव राही निवासी जटलास, कामजीत पुत्र प्यार सिंह, संजीव कुमार व रविंदर कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर