नवयुग सुरंग के अंदर दो ट्रकों की टक्कर, चालक की मौत, सहायक घायल

जम्मू, 7 मार्च (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवयुग सुरंग के अंदर दो ट्रकों की टक्कर में एक चालक की मौत हो गई और उसका सहायक घायल हो गया।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि श्रीनगर से जम्मू जा रहा एक ट्रक गुरुवार रात सुरंग के अंदर दूसरे ट्रक से टकरा गया।

उन्होंने बताया कि घटना में चालक सुखदेव सिंह (30) निवासी पंजाब की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका सहायक जसविंदर सिंह (26) निवासी पंजाब घायल हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर