हुगली, 02 फ़रवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल में 2022 के भूपतिनगर बम विस्फोट की जांच में एक और गिरफ्तारी की है। यह घटना तृणमूल कांग्रेस के तत्कालीन बूथ अध्यक्ष राज कुमार मन्ना के घर पर हुई, जिससे उनकी तत्काल मृत्यु हो गई जबकि दो अन्य, बुद्धदेव मन्ना (जिन्हें लालू के नाम से भी जाना जाता है) और तृणमूल कार्यकर्ता विश्वजीत गायेन गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई।
गिरफ्तार किया गया नवीनतम व्यक्ति पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर का पचनन घोराई है। मामले के मुख्य जांच अधिकारी के नेतृत्व में व्यापक जांच प्रयासों के बाद शुक्रवार को उसे गिरफ्तार किया गया। घोराई के खिलाफ जांच के दौरान गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी था।
पश्चिम बंगाल पुलिस से मामले का नियंत्रण संभालने वाली एनआईए ने विस्फोट को एक व्यापक आपराधिक साजिश का हिस्सा बताया है। एजेंसी के निष्कर्षों से पता चलता है कि विस्फोट बम बनाने के लिए विस्फोटकों की आपूर्ति से जुड़ा था, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में आतंक और हिंसा भड़काना था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय