राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से रेलवे विभाग के कर्मचारी की मौत
- Admin Admin
- Jan 23, 2025
![](/Content/PostImages/3250350b1e0022917f480403847c2580_2004082492.jpg)
मोरीगांव (असम), 23 जनवरी (हि.स.)। जागीरोड के आजुरी रेलवे स्टेशन पर एक दुखद घटना में आज रेलवे विभाग में काम करने वाले व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। घटना हुई। रेलवे विभाग में काम करने वाले एक कर्मचारी की अप राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गोविंद प्रसाद के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह भारी कुहासा के बीच आजुरी रेलवे स्टेशन पर कर्मरत अवस्था में गोविंद प्रसाद राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। घर पर गोविंद प्रसाद के शव पहुंचने के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी