महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य स्थापना दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Nov 09, 2024

ऋषिकेश, 09 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर कांग्रेसियों ने इंद्रमणि बडोनी हाल स्मारक में शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्य के शहीदों को याद करते हुए उन्हें माला व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं नगर वासियों, प्रदेशवासियों को इस शुभ अवसर पर राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। राज्य स्थापना दिवस पर कांग्रेसियों ने शहीद स्मारक पर जाकर अमर शहीदों को स्मरण करते हुए उत्तराखंड के शहीद अमर रहे के नारे लगाएं, इसके पश्चात राकेश ने अपनी बात रखी।
इस मौके पर बैशाख पयाल, ललित मोहन मिश्र, चंदन पंवार, रकम पोखरियाल, ऋषि सिंघल, राजेंद्र कोठारी, हरी सिंह नेगी, अशोक शर्मा, विनोद रतूड़ी, संजय भारद्वाज, करम चन्द मनीष, मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह