कठुआ में स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Oct 07, 2024
कठुआ 07 अक्टूबर (हि.स.)। कठुआ में बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने जिला सचिवालय के सामने एलजी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता नरेश शर्मा, अरूण मेहता, अनिल शर्मा ने कहा कि सबसे पहले सरकारी संस्थानों के साथ साथ भाजपा के तमाम पदाधिकारियों, जिला से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के घरों में यह मीटर लगाए जाएं जिसके बाद आम वर्ग के घरों में सरकार यह मीटर लगाए। उन्होंने कहा कि इतनी भी क्या जल्दी है कि चुनावों के नतीजों से पहले ही मीटर लगाना शुरू कर दिए गए। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में भाजपा का शासन पूरी तरह से गरीब वर्ग का खून चूस रहा है। चुनावी भाषणों में भाजपा के नेताओं, प्रधानमंत्री गृहमंत्री तक कई सपने गरीब वर्ग को दिखा गए लेकिन अब इनकी एलजी सरकार लोगों के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले से ही महंगाई, बेरोजगारी की चक्की में पिस रहे लोगों, युवाओं पर और बोझ डालने का काम सरकार कर रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यहां से स्मार्ट मीटर स्थापित करवाने बंद न करवाए गए तो इसके विरोध में वे लोग उग्र आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेवारी पूरी तरह से प्रशासन और विभाग की होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया