आरएलडी की राष्ट्रीय सचिव सोनिका को राजस्थान महिला विंग का किया प्रभारी नियुक्त
- Admin Admin
- Oct 01, 2025
जयपुर, 1 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष इंदिरा कपिलवाई ने आदेश जारी करते हुए राष्ट्रीय सचिव सोनिका को राजस्थान महिला विंग का प्रभारी नियुक्त किया है।
सोनिका लंबे समय से राष्ट्रीय संगठन में सक्रिय रहते हुए पार्टी के विस्तार में अहम योगदान देती रही हैं। संगठनात्मक अनुभव और मजबूत नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें अब राजस्थान प्रदेश में महिला विंग को मजबूत करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



